Breaking News

आई.टी.आई. लखनऊ में 13 जून को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला का होगा आयोजन

  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला : 17 से अधिक कम्पनियां 02 हजार से अधिक पदों पर युवाओं का करेंगी चयन

  • कुछ कम्पनियां अप्रेंटिस के साथ-साथ रोजगार देने के लिए युवाओं का चयन करेगी

  • Published by- @MrAnshulGaurav
  • Thursday, June 09, 2022

लखनऊ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला के अन्तर्गत 13 जून को जनपद लखनऊ के आई.टी.आई. में शिशिक्षु मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर एम.ए. खान ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला के अन्तर्गत सिर्फ आई.टी.आई. अलीगंज में ही 17 से अधिक कम्पनियां आ रही है।

ये कम्पनियां 02 हजार से अधिक पदों पर अप्रेटिंस के लिए युवाओं का चयन करेंगी। कुछ कम्पनियां अप्रेंटिस के साथ-साथ रोजगार देने के लिए युवाओं का चयन करेगी।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु मेला में शामिल होने के लिए बायोडाटा की 02 प्रतियां, जिसमें फोटो लगी हो, के साथ आई.टी.आई. परिसर अलीगंज, लखनऊ में आना होगा। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के शिशिक्षु/प्लेसमेंट अनुभाग के मोबाइल नं0- 6307950349 एवं टेलीफोन नं0- 0522-7118462 पर कॉल की जा सकती है।

रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...