Breaking News

समपार फाटक जागरूकता दिवस : मुरादाबाद स्टेशन से किया गया बाइक रैली का शुभारंभ

लखनऊ। प्रत्येक वर्ष जून माह में दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग (समपार फाटक) दिवस मनाया जाता है। मुरादाबाद मण्डल में भी 02. जून से 09 जून तक पूरे एक सप्ताह समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया गया है। मुरादाबाद मंडल में विभिन्न स्थानों एवं लेवल क्रासिंग पर सड़क उपभोक्ताओं को काउन्सलिंग एवं पम्फलेट वितरण के माध्यम से लेवल क्रासिंग जागरूकता अभियान चलाकर अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रासिंग सप्ताह मनाया गया।

समपार फाटक जागरूकता दिवस : मुरादाबाद स्टेशन से किया गया बाइक रैली का शुभारंभ

मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद – सहारनपुर, लक्सर –देहरादून, मुरादाबाद- अलीगढ़, मुरादाबाद- गाजियाबाद, मुरादाबाद – लखनऊ, चंदौसी – बरेली, रोजा – सीतापुर एवं उन्नाव–सीतापुर सेक्शनों (रेल खंडों) पर सड़क उपभोक्ताओं की काउन्सलिंग की गयी तथा जागरूकता सम्बन्धी पम्फलेट वितरित किये गएI सड़क उपभोक्ताओं को लेवल क्रासिंग के नजदीक लगे चेतावनी बोर्डों को देखने, स्पीड ब्रेकर से पहले अपने वाहन की गति धीमा करने, बैरियर खुलने पर ही रेलवे फाटक पार करने, बंद गेट के नीचे से गेट पार न करने, फाटक बंद होने पर गेट मेन को फाटक खोलने के लिए मजबूर न करना तथा चलती ट्रेन में न चढ़ने इत्यादि के बारे में पूरे मण्डल में जगह जगह जानकारी देकर जागरुक किया गया।

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक सेल्फी पॉइंट भी लगाया गया है, जिसका कल 08. जून को मण्डल रेल प्रबंधक, अजय नन्दन ने मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सेल्फी लेकर उद्धघाटन किया।

समपार फाटक जागरूकता अभियान के अंतिम दिन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से एक बाइक रैली निकाली गई, जिसे अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ओपी) राकेश सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) निर्भय नारायण सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी आर.के. तायल, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिकी अभियंता ( कैरेज एण्ड वैगन) समर्थ सिंह तथा मण्डल के अन्य वरिष्ठ आधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस रैली में सिविल डिफेंस के लोगो के साथ रेलवे सुरक्षा बल ,रेलवे कैरेज एण्ड वैगन विभाग तथा रेल के अन्य विभागों के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी के हाथो में समपार फाटक जागरूकता अभियान से सम्बंधित सूचनाएं थी, ताकि रैली द्वारा आम जन को जागरूक किया जा सके।

रैली के रवाना होने पर सभी आधिकारियों ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बने समपार फाटक जागरूकता अभियान के सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी भी ली। अनेक यात्री तथा स्टेशन पर यात्रियों को छोड़ने तथा लेने के लिए आने वाले आमजन ने भी इस सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी ली।

रिपोर्ट – दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...