पाकिस्तान में छिपे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची और उसके परिवार के सदस्यों से जुड़ी दो संपत्तियों की नीलामी ‘स्मग्लर्स एंड फॉरेन एक्सचेंट मैनिपुलेटर्स एक्ट (एसएएफईएमए) करने जा रहा है। ये दोनों संपत्तियां मुंबई के सांता क्रूज वेस्ट के मिल्टन अपार्टमेंट्स के फ्लैट नंबर 501 और 502 हैं। इन दोनों फ्लैटों की नीलामी का रिजर्व कीमत तीन करोड़ 45 लाख रुपये रखी गई है। इन संपत्तियों की नीलामी मंगलवार को मुंबई में होगी।
गौरतलब है कि परिवर्तन निदेशालय इकबाल मिर्ची और एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बीच कथित जमीन सौदे को लेकर भी जांच कर रही है। ईडी का आरोप है कि पटेल के परिवार की तरफ से प्रमोटेड कंपनी और इकबाल मिर्ची के बीच डील हुई थी।
आरोप है कि इस डील के जरिए मिलेनियम डिवेलपर्स को मिर्ची का वर्ली स्थित प्लॉट दिया गया था। प्लॉट पर मिलेनियम डिवेलपर्स ने 15 मंजिला कमर्शियल और रेजिडेंशल इमारत बनाई है।
वहीं, इसी महीने प्रवर्तन निदेशालय ने इकबाल मिर्ची से संबंधों को लेकर दीवान हाउसिंग कॉर्प लिमिटेड (जीएचएफएल) के मुख्य प्रबंध निदेशक कपिल वधावन को तलब किया था। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा को ईडी ने समन भेजा था।
कौन था इकबाल मिर्ची?
मेमन इकबाल उर्फ इकबाल मिर्ची दर्जनों मामलों में एक वांछित अपराधी था, जिस पर हत्या, हत्या का प्रयास, उगाही से लेकर ड्रग तस्करी तक शामिल हैं। हालांकि वह 1993 मुंबई सीरियल धमाकों में अपराधी नहीं था। इंटरपोल द्वारा साल 1994 में मिर्ची के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। 1993 के बम धमाकों के बाद वह दुबई शिफ्ट हो गया और उसके बाद उसने लंदन को अपना अगला ठिकाना बनाया। साल 2013 में उसकी मौत हो गई थी।