Breaking News

उत्तर प्रदेश: ग्राम चौपालों में लोगों की समस्याओं का हो रहा निस्तारण, गत शुक्रवार को 1327 ग्राम पंचायतों में हुआ ग्राम चौपालों का आयोजन

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के पात्रों के चयन में भी सहायक सिद्ध हों रहीं ग्राम चौपालें

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के निर्देशन में ग्रामीणो की समस्यायों के निराकरण हेतु प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल (गांव की समस्या -गांव में समाधान) Gram Chaupal (village problem – solution in village) का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम चौपाल (Gram Chaupal) में बड़ी संख्या में लोगों की समस्यायों का निराकरण (People’s problems are being Resolved) हो रहा है। ग्राम चौपालों से जहां गांवों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का पता चलता है, वहीं सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ रही है।

उप मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रभावी रूपरेखा बनाकर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। चौपालों से पूर्व गांवों में सफाई पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। चौपालों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। व्यक्तिगत समस्याओं‌ के अलावा सार्वजनिक समस्याओं का भी समाधान चौपालों में हो रहा है। केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों का आयोजन विधिवत किया जाता रहे।

उप मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में नये मानकों के अनुरूप नये पात्र लाभार्थियों के चयन में ग्राम चौपालो की अहम् भूमिका है। इन चौपालों में सम्बन्धित ग्राम सभाओं के पात्रों के चयन/सर्वे में पारदर्शिता का विधिवत आंकलन किया जाता रहे।ज्ञातव्य है कि नये पात्र लोगों का चयन 31मार्च 2025 तक हर हाल में किये जाने की समय-सीमा निर्धारित की गयी है।

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वार्डों का किया औचक निरीक्षण, सफाई, सीवर, प्रकाश व्यवस्था एवं सड़क के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार को प्रदेश की 1327 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिनमें 3047 प्रकरणो का निस्तारण किया गया। ग्राम चौपालों मे 3538 ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा 5976 ग्राम स्तरीय कर्मचारी और 67 हजार से अधिक ग्रामीण शामिल हुए।

आयुक्त ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि जनवरी 23 से अब तक 01 लाख 31 हजार से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा चुका है, जिनमें 87 लाख 85 हजार से अधिक ग्रामवासी मौजूद रहे। इस दौरान चौपालों में 04 लाख 84 हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

About reporter

Check Also

फैशन से लेकर BTS मोमेंट्स चुनौतियाँ और भी बहुत कुछ – यूट्यूबर बनीं उर्फी जावेद!

Entertainment Desk। बेखौफ फैशन आइकन (Fearless Fashion Icon) और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Social ...