Breaking News

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वार्डों का किया औचक निरीक्षण, सफाई, सीवर, प्रकाश व्यवस्था एवं सड़क के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा प्रभारी मंत्री (Minister in Charge) लखनऊ, सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) ने शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे नगर निगम लखनऊ के चार वार्डो का सफाई व्यवस्था (Cleanliness) को लेकर औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान क्षेत्रो में सफाई, सीवर, प्रकाश व्यवस्था एवं सड़क (cleanliness, sewer, lighting and road) के संबंध में नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सफाई से संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र का नियमित भ्रमण करें और क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करें।

दिल्ली से आए पांच युवकों में दो नदी में बहे, एक को बचाया, दूसरे की ढूंढ में SDRF का रेस्क्यू जारी

प्रभारी मंत्री आज हजरतगंज वार्ड के नरही क्षेत्र, विक्रमादित्य वार्ड के जियामऊ क्षेत्र, गोमती नगर वार्ड के संजय गांधीपुरम तथा स्माइल गंज वार्ड द्वितीय के राधापुरम क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इन क्षेत्रों में सफाई, पानी, सड़क एवं सीवर के संबंध में निरीक्षण के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी जानकारी प्राप्त की।

नरही क्षेत्र में नालियों के चोक पाए जाने पर जोन एक के जोनल अधिकारी पर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आज शाम तक हर हाल में नालियों की सफाई कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि पेयजल संबंधी कार्य में तेजी लाते हुए लोगों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नालियों के अतिक्रमण को हटवाया जाए।

इसी क्रम में सुरेश कुमार खन्ना जियामऊ एवं गोमती नगर वार्ड पहुंचे। उन्होंने जियामऊ में सीवर लाइन के निर्माण के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त गोमती नगर वार्ड में रेलवे की जमीन के पास घरों में पानी भरने की समस्या को लेकर उन्होंने नाले की खुदाई हेतु सर्वे के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

प्रभारी मंत्री ने इस्माइल गंज वार्ड द्वितीय में मुख्य मार्ग की सड़क के निर्माण कराए जाने के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र में सीवर लाइन बनाए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। यहां पर सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में सफाई कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाए तथा नियमित सफाई को सुनिश्चित किया जाए।

आधी आबादी को दिया जा रहा है पूरा अधिकार : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

निरीक्षण के दौरान मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह एवं क्षेत्रीय पार्षदगण तथा स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा सहित नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

About reporter

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...