Breaking News

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने आयोजित किया “पृथ्वी को जनसंख्या विस्फोट से बचाएं” जागरूकता अभियान

लखनऊ। पृथ्वी को जनसंख्या विस्फोट से बचाएं इस आवाहन के साथ विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता अभियान प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढी के संयोजन व दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया।

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने आयोजित किया "पृथ्वी को जनसंख्या विस्फोट से बचाएं" जागरूकता अभियान

 

इस अभियान में कैडेट्स ने पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से जनसंख्या वृद्धि से होने वाली समस्याओं को दर्शाया कि अधिक जनसंख्या के कारण संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध ना होने से समस्याएं होना स्वाभाविक है। सभी ने इस पर चिंता व्यक्त की कि जब हमारा देश आजाद हुआ था तब हमारी जनसंख्या लगभग 36 करोड थी जो कि आज 130 करोड़ से अधिक हो चुकी है।

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने आयोजित किया "पृथ्वी को जनसंख्या विस्फोट से बचाएं" जागरूकता अभियान

जिसके दुष्परिणाम के रूप में बेरोजगारी, भुखमरी, खाद्यान्न संकट, गरीबी हम सब के समक्ष एक चुनौती के रूप में है। इससे निपटने के लिए सभी को समझदारी से काम लेते हुए जनसंख्या पर नियंत्रण करना होगा। तभी इस प्रकार की समस्याओं पर नियंत्रण किया जा सकेगा और सशक्त व समृद्ध भारत का निर्माण हो सकेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...