रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कलेक्ट्रेट के प्रागण में आयोजित कार्यक्रम सड़क सुरक्षा माह पर जनपद वासियों से अपील की है कि यातायात व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपनी तथा दूसरों की जीवन की रक्षा करें। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का स्वयं भी पालन करें तथा अन्य को भी पालन करना सुनिश्चत करे।
सड़क सुरक्षा संबंधी अपनी जिम्मेदारी निभाएं, बीआईएस मार्क का हेलमेट प्रयोग व सीट बेल्ट लगाए, उल्टी दिशा में वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, तेज गति से वाहन न चलाए, नशे की हालत मे वाहन न चलाए, निश्चित सवारी ही गाड़ी मे बैठाए, गलत ढ़ग से ओवरटेक न करे, दुर्घटना से देर भली आदि पर बोर्ड जनपद के विभिन्न स्थलो पर लगाएं ताकि लोग जागरूक हो तथा यातायात के नियमो का पालन करें। यातायात नियमों की जानकारी बच्चों को अभी से दे दी जाए। बच्चें यातायात के नियमों की जानकारी अपने घर, परिजन व मित्रों सहित अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों आदि को देने में ज्यादा सहायक होते है बच्चों की सभी जन आसानी से मानते है।
उन्होंने कहा कि चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह सरकार द्वारा जारी यातायात सम्बन्धित दिशा निर्देशों को स्वयं जाने तथा दूसरों को जानकारी दें। इस मौके पर एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, सीओ सीटी, अंजनी चतुर्वेदी एआरटीओ प्रशासन आरके सरोज, एआरटीओ प्रवर्तन संदीप जायसवाल, अवधराज, आरबी सिंह, रामू दादा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा