Breaking News

शहीद स्मारक चौरी चौरा तथा कुशीनगर फोर लेन में डीपीआरओ ने चलाया सफाई अभियान

चौरी चौरा/गोरखपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने आज पंचायत राज विभाग की टीम के साथ शहीद स्मारक चौरी चौरा के शताब्दी समारोह में मुख्य सड़क एवं संपर्क मार्ग तथा आसपास में 100 से अधिक सफाई कर्मचारियों को लेकर टोली बना बनाकर सफाई अभियान चलाया तथा जो भी अप्रयुक्त प्लास्टिक कूड़ा करकट, कागज, पुड़िया, पुराने कपड़े खराब पलास्टिक के बोरे, रबड़ इत्यादि ठोस अपशिष्ट बिखरे हुए थे उन्हें सफाई कर्मचारियों के द्वारा सफाई मौके पर खुद मौजूद रहकर कराया।

साफ सफाई कराने के दौरान डीपीआरओ ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत सरदारनगर राम नगीना यादव को नियमित रूप से शहीद स्मारक के आसपास एवं मुख्य सड़कों को सफाई हेतु 10-10 की संख्या में टोली बनाकर सफाई का कार्य कराएं किसी प्रकार की कोई भी सफाई व्यवस्था में चूक नही होनी चाहिये, सफाई व्यवस्था से संबंधित शिकायत किसी भी स्तर पर नहीं आनी है।

उक्त अभियान मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी मुख्य सड़क को के दोनों पटरियों पर साफ सफाई कार्य हेतु सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित करते हुए जगह-जगह टीम बनाकर सफाई का कार्य कराया जा रहा है यहां तक कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा नियमित रूप से उनके रोस्टर की को चेक भी किया जा रहा है।

सफाई व्यवस्था का स्थानीय स्थल पर सत्यापन करने के समय नगर पंचायत मुन्डेरा बाजार के वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधी व पूर्व चेयरमैन ज्योती प्रकाश गुप्ता, राम नगीना यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सरदारनगर, दीना नाथ गुप्ता सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी बच्चा सिंह, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, टीम लीडर भुल्लन पासवान, एवं अन्य लोग तथा सफाई कर्मी मौजूद थे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...