चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज यानी गुरुवार को दूसरे दिन का खेल जारी है. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 278 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा शतक से महज 10 रन से चूक गए. इससे पहले भारतीय टीम की कमान संभाल रहे ओपनर केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
मेजबान टीम का नेतृत्व अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन कर रहे हैं. भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. इससे पहले भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से हराया था.
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस मैच की पहली पारी में शतक से चूक गए. उन्होंने 203 गेंदों पर 90 रन बनाए. उनकी इस संयमित पारी में 11 चौके शामिल रहे.
चटगांव में सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होगा. भारत ने पहले दिन तक 6 विकेट पर 278 रन बनाए. श्रेयस अय्यर 82 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे.