पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अब अपने पूर्व सहयोगी कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोल रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने अमरिंदर सिंह पर बादल परिवार और बीजेपी से मिले होने के आरोप लगाए हैं.
चरणजीत चन्नी का कहना है कि अमरिंदर सिंह ने अकाली दल और बीजेपी के साथ साठगांठ कर पंजाब के हितों को नुकसान पहुंचाया.चन्नी ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने पंजाब के हितों को खतरे में डालकर बादल परिवार और नरेंद्र मोदी के हितों की रक्षा की थी. उन्होंने कहा कि इस वजह से कांग्रेस विधायकों ने एकजुट होकर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से बेदखल कर दिया.
चन्नी ने अकाली दल पर बीएसपी को कमजोर सीटें देने का आरोप लगाया. चन्नी ने कहा कि इन सीटों पर अकाली दल जीतने के लिए बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाह रहा है. बीते एक महीने में चरणजीत सिंह चन्नी ने बिजली दरों में कटौती, वैट में कमी, रेत माफियों पर कंट्रोल और 36 हजार पक्की नौकरियों जैसे बड़े वादे किए हैं.