Breaking News

पंजाब सरकार ने ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार का दिया हवाला, कहा- समस्‍या को जल्‍द हल करने की जरूरत पर बल दिया जाए

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह  ने किसान आंदोलन को लेकर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उन्‍होंने किसान आंदोलन के जल्‍द समाधान पर दबाव डालते हुए नेताओं को राज्‍य के अशांत अतीत के बारे में भी याद दिलाया। उन्‍होंने 1984 में किए गए ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार का हवाला देते हुए कहा कि उस समय भी मांगों पर लंबी वार्ता ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार का कारण बनी थी।

सर्वदलीय बैठक के बाद पंजाब सरकार की ओर से एक बयान जारी किया गया। इसमें किसान आंदोलन की समस्‍या को जल्‍द हल करने की जरूरत पर बल दिया गया। पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान से खतरे को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्‍होंने कहा, ‘हम सबको इस समस्‍या का हल चीजें हाथ से बाहर जाने से पहले ही जल्‍द निकालना होगा।’

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने चेताते हुए कहा, ‘अगर यहां क्रोध उत्‍पन्‍न होता है तो इसका फायदा उठाया जा सकता है।’ उन्‍होंने याद दिलाते हुए कहा कि 42 मांगों को लेकर दो महीने की लंबी वार्ता के बाद ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार किया गया था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...