लखनऊ- 26 जनवरी को 68वीं गणतन्त्र दिवस मनाया गया । राष्ट्रिय पर्व गड़तंत्र दिवस की उमंग में हर कोई रंगा नजर आया। हल गली कूँचे से गड़तंत्र दिवस की शुभकामनाओं का शोर सुनाई दिया। इस गड़तंत्र दिवस के उपलक्ष पर राजधानीं मे ई रिक्शा चालक भी पीछे नही रहे। गड़तंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर अवध ई रिक्शा एसोसिएशन के तत्वाधान में ध्वज रोहण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चौराहे के स्टैंड के सभी ई रिक्शा चालक मौजूद रहे। अवध ई रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष मो सिराज के अनुसार सुबह ठीक 8:30 बजे एसोसिएशन के संरक्षक डॉ के एन यादव ने ध्वजा रोहण किया इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। ध्वजा रोहण और राष्ट्रगान के बाद एसोसिएशन द्वारा समस्त रिक्शा चालकों को मिठाई बांटी गयी। एसोसिएशन के संरक्षक डॉ के एन यादव ने रिक्शा चालको को गड़तंत्र दिवस के महत्त्व का बोध कराया तो अध्यक्ष मो सिराज ने रिक्शा चालकों को आपस में मिलकर काम करने के लिए प्रेरित किया और स्टैंड से चौरहे पर अतिक्रमण न फैले इसके लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम में संरक्षक और अध्यक्ष समेत महामंत्री बन्ने खान कोषाध्यक्ष गोविन्द वर्मा उपाध्यक्ष विजय कुमार समेत सैकड़ो चार दर्जन ई रिक्शा चालक उपस्थित रहे।
Tags republic day
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...