Breaking News

गृह कलेश से अजीज होकर ट्रेन के आगे कूदी युवती

लखनऊ- राजधानी के मानक नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत गुरूवार शाम एक युवती गृह कलेश से अजीज आकर ट्रेन  के आगे कूद गयी ।युवती घर से झगड़ा कर दोस्त के यहाँ जाने की बात कह कर निकली थी परंतु  रेलवे पुल से आती हुई ट्रेन के आगे झलांग लगा दी लेकिन ट्रेन को  युवती बाल-बाल बच गयी और घायल हो गयी | बताया जाता है ट्रेन को सिग्नल ना मिलने की वजह से ट्रेन धीमी गति से चल रही थी । वहीँ सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेजा गया | जहाँ से डॉक्टरों ने युवती ट्रामा सेंटर रेफ़र कर दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  सहादतगंज थानाक्षेत्र की लकड़मंडी निवासिनी राधा धानुक (19 ) पुत्री स्व. श्याम बाबु अपनी दो बड़ी बहन ममता , प्रीति व भाई आकाश और माँ के साथ रहती है | पिता पेशे से पेंटर थे जिनका काफी समय पहले स्वर्गवास हो चूका था | आर्थिक रूप से दिक्कत होने के कारण आये दिन परिवार में क्लेश झगड़ा होता रहता है | गुरूवार दोपहर राधा का झगड़ा अपनी बड़ी बहनो से हुआ |  झगडे से तंग आकर राधा ने अपनी माँ को दोस्त के यहाँ जाने की बात कहकर घर से निकली और शाम लगभग 5 :30 बजे मानकनगर थानाक्षेत्र के तेजी खेड़ा पुल के तरफ से आ रही ट्रेन को देख पुल से कूद पड़ी लेकिन ट्रैन को सिग्नल न मिलने के कारण ट्रेन रुक गयी जिससे युवती की जान बच गयी लेकिन पुल से कूदने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गयी | वहीँ लोगो की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को लोकबंधु अस्पताल भेज दिया | अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती की गंभीर हालत देख उसे ट्रामा रेफर कर दिया जहाँ उसका इलाज चल रहा है |

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...