मुंबई। लंदन से प्रकाशित फाइनेंशियल टाइम्स ने Raghuram Rajan रघुराम राजन और श्रृष्टि वडेरा का नाम उस लिस्ट में रखा है, जिस पर बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर पद के लिए विचार किया जा सकता है।
भारत के पूर्व गर्वनर Raghuram Rajan
शिकागो में रहने वाले अर्थशास्त्री और भारत के पूर्व गर्वनर Raghuram Rajan को राजी करने में उतनी ही समझदारी होगी, जितनी कि मेक्सिको के सेंट्रल बैंक प्रमुख और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के नए जीएम ऑगस्टिन कार्सन्स को अपनाने में।
यूनाइटेड किंगडम गज चांसलर फिलिप हैमंड बैंक ऑफ इंग्लैंड के अगले गर्वनर की चयन प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। इंग्लैंड के केंद्रीय बैंक के मौजूदा गवर्नर मार्क कार्नी का कार्यकाल अगले साल खत्म हो रहा है। फाइनेंशियल टाइम्स के आलेख के मुताबिक ब्रिटेन के चांसलर ने कहा है कि वे उम्मीदवारों की तलाश शुरू कर चुके हैं। उन्होंने वॉशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठक में भी इसका प्रयास किया और दूसरे मंचों से भी इसकी तलाश कर रहे हैं।
ये पढ़े:- Asaram : होई है वहीं जो राम रचि राखा