Breaking News

श्रीनगर के लाल चौक पर राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा, पढ़े पूरी खबर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया। इस दौरान पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आम नागरिकों की आवाजाही भी रोक दी गई थी।

इससे पहले राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किए। उन्होंने कहा कि पीएम को पंडितों के हालात को लेकर जवाब देना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया है। उनके हालात सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आज कश्मीरी पंडित भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं – हमारा राजनीतिक इस्तेमाल करने के अलावा आपने हमारे लिए किया ही क्या है। क्या जवाब है प्रधानमंत्री जी।”

राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 135 दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम चरण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को श्रीनगर के पंथा चौक से फिर शुरू हुई। भारत जोड़ो यात्रा बीते साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और सोमवार को श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में एक समारोह के साथ समाप्त होगी। इस यात्रा में क्षेत्रीय दलों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

आपको बता दें कि कल भारत जोड़ो यात्रा का समापन होने जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस विपक्षी एकता दिखाने की कोशिश करेगी। 30 से अधिक विपक्षी दलों को आमंत्रित किया है। हालांकि, कुछ दलों ने इसमें शामिल होने से साफ इंकार कर दिया है।

 

About News Room lko

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...