Breaking News

वायनाड रैली में बोले राहुल गांधी- नरेंद्र मोदी और गोडसे की विचारधारा एक जैसी

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावार है। इस बीच पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में ‘संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि नाथूराम गोडसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा में नहीं है। बस नरेंद्र मोदी में यह बोलने की हिम्मत नहीं है कि वे नाथूराम गोडसे में आस्था रखते हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड रैली में कहा, ‘​​नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं, उनमें कोई अंतर नहीं है। सिवाय इसके ​कि नरेंद्र मोदी को यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह गोडसे में विश्वास करते हैं।’

‘गोडसे की तरह PM भी नफरत से भरे’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘नाथूराम गोडसे की ही तरह प्रधानमंत्री भी नफरत से भरे हुए हैं। उन्हें किसी की परवाह नहीं वो सिर्फ खुद से प्यार करते हैं जिस तरह से हम गोडसे की विचारधारा से लड़े ठीक वैसे ही हमे इस आदमी (प्रधानमंत्री) की विचारधारा से भी लड़ना है।’

राहुल गांधी ने CAA विरोध मार्च का नेतृत्व किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को वायनाड जिले के कलपेट्टा में नागरिकता सशोधन कानून के खिलाफ एक विरोध मार्च का नेतृत्व किया। गांधी के लोकसभा क्षेत्र वायनाड में एसकेएमजे हाई स्कूल से शुरू हुए दो किलोमीटर लंबे ‘संविधान बचाओ’ मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, केपीसीसी के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन और एआईसीसी सचिव के सी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने रैली में भाग लिया। बुधवार रात यहां पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गांधी रैली के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्या सुप्रिया श्रीनेत ने मारे गए नक्सलियों को बताया शहीद?, BJP ने लगाया कांग्रेस पर बड़ा आरोप

नई दिल्ली : चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे ...