लखनऊ। संरक्षित एवं निरापद रेल संचलन के दृष्टिगत आज पूर्वोत्तर परिमण्डल के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान नेे लखनऊ मंडल के सीतापुर-सीतापुर सिटी रेलवे स्टेशनों के मध्य निर्माणाधीन रेलवे लाइन के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्याे का संरक्षा निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्यालय से आये मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, मुख्य इंजीनियर/निर्माण ए.के. सिंह , मुख्य इंजीनियर/टीपी संदीप कुमार एवम लखनऊ मंडल के मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर/गति शक्ति राघवेंद्र कुमार तथा वरिष्ठ शाखाधिकारी उपस्थित थे।
सीतापुर-सीतापुर सिटी स्टेशनों के मध्य निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त नेे इस रेल खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यो के अन्तर्गत मिट्टी के कार्य, रेल पथ, बैलास्ट प्रोफाइल, ट्रैक एलाइनमेंट, ट्रैक्शन पोल एवं कलर लाइट सिग्नल के संस्थापन, ब्लाक सेक्शन में दोहरीकरण के अनुरूप बदलाव कार्य, कर्व, समपार फाटकों में बदलाव का अवलोकन किया।
इससे पूर्व मुख्य संरक्षा आयुक्त महोदय ने डालीगंज-सीतापुर रेलखण्ड का विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया तथा उक्त खण्ड पर स्थित मोहिबुल्लापुर, अटरिया, सिधौली, कमलापुर, खैराबाद अवध आदि स्टेशनों के मध्य स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, रेलवे यार्ड स्थित बैलास्ट प्रोफाइल, कर्व, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स आदि की स्थिति को देखा।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/सामान्य एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी