Breaking News

रायपुर राजा पहुंचा नशामुक्ति का अमृत कलश

• विश्व कैंसर दिवस पर छेदा सिंह मेमोरियल मान्टेसरी स्कूल में हुई नशामुक्त संकल्प सभा

इटौंजा/लखनऊ। विश्व कैंसर दिवस पर छेदा सिंह मेमोरियल मान्टेसरी स्कूल, रायपुर राजा में नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के तहत नशामुक्त संकल्प सभा का आयोजन किया गया। संकल्प सभा में 345 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने खुद आजीवन नशामुक्त रहने और अन्य लोगों को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।

अमृत कलश

गौरतलब हो कि नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में नशामुक्त अमृत कलश यात्रा लखनऊ शहर से सुदूर गांव तक संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में आज विश्व कैंसर दिवस के मौके पर बीकेटी ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर रायपुर राजा गांव पहुँचे।

अमृत कलश

ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र ने छेदा सिंह मेमोरियल मान्टेसरी स्कूल के 345 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नशे के कारण भारत में कैंसर मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है। हर साल तकरीबन 14 लाख लोगों की मौत कैंसर से हो जाती है।

पाकिस्तान में लोगो का हुआ बुरा हाल , सरकार के पास नही बचा पैसा

निकट भविष्य में नशे के कारण और अधिक मौतें होने की आशंका है। इसलिए हम सबको नशे के खिलाफ मिशनमोड में काम करना होगा। नई पीढ़ी को शराब, सिगरेट, गुटखे सहित अन्य नशों से दूर रखना होगा। साथ ही, नागरिकों को जागरूक करके उनकी नशे की लत छुड़ानी होगी।

अमृत कलश

संकल्प सभा के अंत में नागेन्द्र ने सभी को जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने, नशामुक्त दोस्ती रखने और अपने परिवार, प्रतिष्ठान व शिक्षण संस्थान को नशामुक्त बनाने का संकल्प कराया। इस संकल्प सभा में नशामुक्त सेनानी अनुपम शुक्ला, विद्यालय प्रबंधक अवधराज सिंह, प्रधानाचार्या अर्चना सिंह, समाजसेवी सत्यम सिंह, अमिता सिंह व जनमेजय सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...