Breaking News

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे से आज राजनाथ सिंह ने की मुलाकात, आगामी रणनीति पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। नवनियुक्त थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दोनों के बीच आगामी रणनीति को लेकर सार्थक बातचीत हुई।

मालूम हो, जनरल मनोज पांडे ने पूर्व सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे की जगह ली है। वह कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं, जो सेना प्रमुख का पद संभाल रहे हैं। थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद जनरल मनोज पांडे ने कहा था कि मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मुझे थल सेना के नेतृत्व का दायित्व सौंपा जा रहा है।

उन्होंने पूर्व में कहा था, भू-राजनीतिक स्थिति तेजी से बदल रही है और हमारे सामने कई चुनौतियां हैं, भारतीय सेना का कर्तव्य है कि वह सभी सहयोगी सेवाओं के साथ समन्वय में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहे। मेरा प्रयास रहेगा कि मेरे पूर्ववर्तियों के कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके।

About News Room lko

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...