बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कमाई के मामले में सभी फिल्में लड़खड़ाती नजर आ रही हैं। हालिया रिलीज ‘गेम चेंजर’ और ‘फतेह’ की हालत भी ठीक नहीं चल रही। सोनू सूद की फिल्म की कमाई तो लाखों में सिमटती जा रही है। वहीं, ‘मुफासा’ और ‘पुष्पा 2’ के कलेक्शन में भी लगातार गिरावट जारी है। आइए जानते हैं किस फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है।
शोभना समर्थ से लेकर रवीना तक, इन बॉलीवुड हीरोइनों की बेटियां कर चुकी हैं फिल्मों में काम
गेम चेंजर
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ को रिलीज हुए पूरे एक सप्ताह हो चुके हैं। फिल्म ने छठे दिन कुल 4.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बुधवार की तुलना में फिल्म की कमाई में लगभग 35 प्रतिशत की कमी आई है। 450 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने पहले सप्ताह में 117.69 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
फतेह
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ ने 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दिया है। फिल्म की कमाई लाखों में सिमट चुकी है। रिलीज के सातवें दिन फिल्म ने महज 66 लाख का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘फतेह’ ने अब तक 11.01 करोड़ का कलेक्शन किया है।
मुफासा
हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 133.32 करोड़ का कलेक्शन किया है। अपने रिलीज के 28वें दिन फिल्म ने 25 लाख का कारोबार किया है। भारत में कलेक्शन के मामले में ‘मुफासा’ ने कई हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।