वाराणसी। विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही लगातार चल रही। वीडीए प्रवर्तन टीम ने आज रामनगर वार्ड के भीटी स्थित पंचवटी के आराजी संख्या-304, 306, 309, 514 एवं 684 इत्यादि में जमकर अभियान चलाया व कई निर्माण जमींदोज किये।
मुखबिर की सूचना व मिली शिकायत के बाद पंचवटी स्थित शिव बिहार कॉलोनी में नितिन मोहन मित्तल व शुशील मोहन मित्तल द्वारा लगभग 5 बीघे में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर आज बुलडोजर चला। इस दौरान वीडीए के अधिकारियों संग संयुक्त प्रवर्तन टीम, रामनगर पुलिस बल भी शामिल रही।
रामनगर के विभिन्न इलाकों में लगभग 20 एकड़ में चले ध्वस्तीकरण कार्यवाही से अवैध कालोनाइजरों में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान ज़ोनल अधिकारी देवचन्द्र राम, चन्द्रभानु एवं अनिल दुबे के अलावा अवर अभियंता आरके सिंह, धन्नीराम एवं चन्द्रशेखर प्रसाद मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जमील अख्तर