देवरिया। रामपुर कारखाने में विस्फोट होने से सिपाही के दोनों हाथ के पंजे उड़ गये। विस्फोट इतना तेज था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। पुलिसकर्मियों ने तुरंत अपने बचाव में कहा कि थाने में जलाए गए अलाव में किसी ने पटाखा डाल दिया था। जिससे विस्फोट हो गया।
धमाके से मची अफरा तफरी
थाने पर मुंशी के पद पर तैनात अजीत सिंह परिसर में पाकड़ के पेड़ के नीचे बैठ कर अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान अलाव में विस्फोट हो गया। इस घटना में अजीत सिंह के दोनों हाथ के पंजे उड़ गए। विस्फोट की आवाज करीब एक किमी दूर तक सुनी गई। धमाका होते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। उस समय थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम बिहारी समेत करीब दर्जन भर लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- रंजीत जयसवाल