वाराणसी। सुबह ए बनारस आनंद कानन अस्सीघाट परिसर में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी (Hiroshi Suzuki) ने वैदिक मंत्रों पर आधारित प्रातः कालीन आरती, यज्ञ, संगीत में प्रतिभाग किया। समस्त आयोजन से अभिभूत हो कर सकते इस अनवरत संकल्प को आत्मशुद्धि का अत्यंत प्रभावशाली अभियान कहा।
उन्होने कहा कि इस अभियान में सम्मिलित हो कर वह अपने को परिवर्तित व्यक्ति अनुभव कर रहे है। भारतीय संस्कृति से अभिभूत हो जीवन के अविस्मर्णीय क्षण को सदैव सहेज को रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रभाती के अंतर्गत जापान के कलाकार नुभेरो अतराशि द्वारा सितार पर प्रातः कालीन राग पर आधारित अत्यंत मधुर प्रस्तुति की गई।
तबला पर वैभव द्वारा संगत किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर एस के सिंह 10 देशों के सैन्य अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।
👉उत्तर कोरिया में बाइबिल के साथ पकड़े गए ईसाइयों को मौत की सजा, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
रिपोर्ट-संजय गुप्ता