Breaking News

गोमतीनगर में रैपिड एंटीजन टेस्ट


लखनऊ। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के प्रयास से जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की व्यवस्था गोमतीनगर के शिव भोला मंदिर, विशाल खण्ड एक, गोमतीनगर तथा जय सुभाष पब्लिक स्कूल, विशाल खंड चार में की गई थी। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों का टेस्ट किया गया।

महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि गोमती नगर जन कल्याण महासमिति कोरोना टेस्ट कैम्प में जिलाधिकारी अभिषेक प्रसाद और नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने भी निरीक्षण किया। उन्होंने महासमिति को कोरोना बचाव किट भेंट की। इस अवसर पर नगर निगम के जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव, एसएफआई पंकज शुक्ला, रूप कुमार शर्मा, आलोक मिश्रा, बीएल तिवारी, राम सुमेर पाल,अर्चना अग्रवाल, मनोज मिश्रा उपस्थित रहे।

विशाल खण्ड चार कैम्प में एक सौ अठत्तर टेस्ट किये गए। नौ पॉजिटिव मिले लोगों को होम क्वारन्टीन किया गया। उनके आवास पर सावधानी हेतु पोस्टर लगाए गए। विपुल खण्ड में छह लोग पॉजिटिव मिले। विशाल खण्ड एक के कैम्प में एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला।

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...