Breaking News

एडमिरल आरती सरीन आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची

• सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन ने सेना चिकित्सा कोर के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी।

लखनऊ। पहली महिला महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (डीजीएएफएमएस) सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन (Vice Admiral Aarti Sareen), एवीएसएम, वीएसएम, पीएचएस ने 21 नवंबर 2024 को आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज लखनऊ का दौरा किया।

एडमिरल आरती सरीन आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची

अपनी दो दिवसीय (21-22 नवंबर) दौरे के दौरान, सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन ने एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ एएमसी सेंटर और कॉलेज के कमांडेंट और एएमसी रिकॉर्ड्स के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन ने एक विशेष सैनिक सम्मेलन को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने शांति और युद्धकाल दोनों के दौरान प्रतिबद्धता, उत्साह और समर्पण के साथ उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया।

Please watch this video also

फ्लैग ऑफिसर की शैक्षणिक पृष्ठभूमि प्रभावशाली है। उन्होंने पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) से रेडियोडायग्नोसिस में एमडी और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई से रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में नेशनल बोर्ड से डिप्लोमेट किया है। उन्होंने पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी यूएसए से गामा नाइफ सर्जरी में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।

एडमिरल आरती सरीन आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची

सशस्त्र बलों में महिलाओं के लिए एक पथप्रदर्शक के रूप में, फ्लैग ऑफिसर ने सरकार की “नारी शक्ति” पहल की भावना को मूर्त रूप देते हुए कई युवा महिलाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में रिसेन्ट एडवान्सेज इन मैथेमेटिकल साइन्सेज विषय पर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ

गणित में तीनों जेमेट्री का जानना आवश्यक- प्रो एथान्स रिसेन्ट डेवलपमेन्ट की जानकारी शोद्यार्थियों को ...