Mahavir Jayanti के अवसर पर बीनागंज के निचला बाजार स्थिति जैन मंदिर से महावीर जयंती के उपलक्ष्य में नगर के जैन समुदाय की ओर से रथ यात्रा निकाली गई। जैन समुदाय ने महावीर की प्रतिमा को बड़े अनोखे ढंग से साज सज्जा के साथ निकाला। इस मौके पर जैन मंदिर में भगवान महावीर की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई।
- भगवान महावीर का अभिषेक कर भगवान को रथ में बिठाया गया।
Mahavir Jayanti, फूलमाला भेंटकर किया गया स्वागत
इसके बाद जैन समुदाय ने जयंती के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाले चल समारोह में भजन के साथ चल समारोह निकला। इस समारोह में नगर के जैन समुदाय ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चल समारोह का नगर वासियों ने जगह जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया। नगर परिषद चाचौड़ा बीनागंज की ओर से महावीर जयंती पर नगर के जैन समुदाय की ओर से निकाले जाने वाले चल समारोह का नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण भोला सोनी की ओर से भगवान महावीर की पूजा अर्चना कर श्रीफल भेंट किया गया।
- चल समारोह में सम्मिलित सम्माननीय लोगों का स्वागत किया गया।
- समारोह जैन मंदिर निचला बाजार से प्रारंभ होकर मेन बाजार से राजीव गांधी चौराहे तक निकाला गया।
- इसके बाद पुनः रथ यात्रा को जैन मंदिर निचला बाजार पहुंचाया गया।
- मंदिर पहुंचने के बाद जैन समुदाय के लोगों ने भगवान महावीर की पुनः पूजा अर्चना कर अभिषेक किया गया।
रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार