लाइलाज कोरोना वायरस से मचे बवाल के बीच चीनी प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने अमरीकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत की। इस दौरान जिनपिंग ने ट्रम्प को बताया कि चीनी सरकार और जनता पूरी शक्ति से नए लाइलाज कोरोना वायरस संक्रमण के विरूद्ध संघर्ष कर रही है।
मोबाइल पर बातचीत के दौरान जिनपिंग ने कहा कि हमने महामारी की रोकथाम के लिए सबसे सख्त कदम उठाए हैं। हम महामारी के विरूद्ध विजय प्राप्त करने के लिए बहुत विश्वस्त हैं। चीनी अर्थव्यवस्था के बेहतर विकास की प्रवृत्ति में कोई परिवर्तन नहीं आएगा।
प्रेसिडेंट जिनपिंग ने ये भी कहा कि चीन न सिर्फ अपनी जनता, बल्कि सारी दुनिया की जनता की जान सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा कर रहा है। हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा अमरीका समेत अनेक देशों और क्षेत्रों को महामारी की स्थिति से अवगत करवाया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने वुहान दौरा भी किया है। हमारे कदमों का विश्व स्वास्थ्य संगठन और अनेक देशों ने उच्च मूल्यांकन किया है।
चाइना और अमेरिका के बीच महामारी की रोकथाम पर संपर्क बना हुआ है। इस दौरान जिनपिंग ने US द्वारा दी गई सहायता का आभार भी जताया। जिनपिंग ने कहा कि महामारी को रोकने के लिए विभिन्न देशों के बीच सहयोग की जरूरत है। आशा है कि US संक्रमण का उचित मूल्यांकन करेगा और सुव्यवस्थित तौर पर कदम उठाएगा।