Breaking News

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगा रावण दहन, निकलेगी शोभायात्रा 

अलीगढ़ के महानगर में आज विजयादशमी पर्व और दशहरा मेले में उमड़ने वाले अपार जनसमूह को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया है। विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन और विभिन्न शोभायात्रा भी पुलिस की देखरेख में निकाली जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस बार नुमाइश मैदान में त्रिस्तरीय सुरक्षा के लिए पुलिस,पीएसी एवं आरएएफ को तैनात किया जाएगा।एसएसपी ने बताया कि पुतला दहन से पहले शहर में शोभायात्रा निकलेगी। रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर में भ्रमण के बाद नुमाइश मैदान पहुंचेगी।इसको लेकर यातायात डायवर्जन,सुरक्षा आदि को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूरे आयोजन स्थल पर चारों ओर से सुरक्षा घेरा होगा।

👉योगी सरकार दीवाली से पहले राज्यकर्मियों को दे सकती है बोनस, बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 24 अक्तूबर दोपहर से ही सुरक्षा जांच के बाद रावण पुतला दहन स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया जाएगा। इसके बाद आयोजन के समय प्रवेश चेकिंग आदि के बाद ही होगा। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 500 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पूरे कार्यक्रम स्थल को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगा रावण दहन निकलेगी शोभायात्रा

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पूरे परिसर को दो जोन एवं 11 सेक्टरों में बांटा गया है। मेले में किसी प्रकार के शस्त्र प्रदर्शन पर कड़ी कार्रवाई होगी। जिले भर में अलर्ट जारी किया गया है। थाना स्तर से लेकर चौकी एवं बीट स्तर पर निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रहेगी।गड़बड़ी पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

👉सनातन से प्रेरित सुशासन

पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि दशहरा पर श्रीरामचंद्र महाराज, सिंहासन शोभायात्रा, काली जी की सवारी अचलताल से शुरू होकर आर्यसमाज रोड, मदारगेट चौराहा, गांधीपार्क, मामूभांजा, मीरूमल चौराहा मामूभांजा स्थित श्री राधामोहन मंदिर से श्री काली जी सवारी मोहल्ले में भ्रमण के उपरांत शोभायात्रा में सम्मिलित होगी। पत्थर बाजार, बारहद्वारी चौराहा, रघुवीरपुरी चौराहा, कोल तहसील के सामने होते हुए नुमाइश मैदान पंहुचेगी। नुमाइश मैदान में रावण वध लीला मंचन के बाद श्रीराम, लक्ष्मण, सीता आदि के डोले मसूदाबाद जीटी रोड होते हुए वापस रामलीला मैदान अचलताल पहुंचेंगे।

बौनेर तिराहा,एटा चुंगी से गांधीपार्क बस अड्डा की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन,रोडवेज बस, प्राइवेट बस प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन बौनेर तिराहा,एटा चुंगी चौराहे से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। दिल्ली,बुलंदशहर की तरफ से सारसौल चौराहा की तरफ आने वाले वाले सभी भारी वाहन भांकरी पुल से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

खैर, टप्पल की तरफ से सारसौल चौराहा, बरौला पुल की ओर से आने वाले वाहन खेरेश्वर चौराहे, हरदुआगंज, रामघाट रोड की तरफ से शहर की तरफ आने वाले वाले क्वार्सी चौराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। आगरा, हाथरस, मथुरा,इगलास की तरफ से शहर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन डायवर्ट होकर गंतव्य तक जा सकेंगें।

👉परसहंस दास आचार्य का विवादित बयान, कहा- स्वामी प्रसाद को मारने वाले को देंगे 25 करोड़

रावण पुतला दहन के समय कंपनीबाग चौराहा, रसलगंज चौराहा, मसूदाबाद चौराहा, नुमाइश मैदान, शंहशाह तिराहा, ब्ल्यू वर्ड स्कूल, पुलिस लाइन तस्वीर महल, जेल पुल के नीचे मैहर पैलेस, गूलर रोड नगर निगम वर्कशॉप चौराहा, आईटीआई पुलिस चौकी से नुमाइश मैदान की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगा रावण दहन निकलेगी शोभायात्रा

वीवीआई के लिए मुजम्मिल गेट के दाहिनी ओर, काकोरी द्वार से अंदर दोनों ओर, कृष्णांजली के सामने,नुमाइश मैदान गेस्ट हाउस गेट के सामने खाली मैदान में होगी। रसलगंज चौराहे की तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग मसूदाबाद बस अड्डा में, सारसौल चौराहे से आने वाले वाहन एनसीसी मैदान एवं सिचाई विभाग ट्यूबबेल कॉलोनी, बारहद्वारी/होली चौक से वाहन नगर निगम वर्कशॉप के बराबर खाली मैदान में वाहन पार्क होंगे।

इसके अलावा सारसौल चौराहा, मसूदाबाद चौराहा, रसलगंज, तहसील तिराहा, बन्नादेवी तिराहा, नगर निगम वर्कशॉप तिराहा, शहंशाह तिराहा, डी-विश्वास तिराहा, आईटीआई तिराहा, तस्वीर महल, जेल पुल तस्वीर महल पर बैरियर बनाए गए हैं।

👉योगी सरकार में आपराधिक चरित्र के बाबाओं के हौसले बुलंद, आजम की हत्या हो सकती है: स्वामी प्रसाद मौर्य

शहर में नुमाइश मैदान, नगला तिकोना, नगला बरौला, जलालपुर में रावण का पुतला दहन होगा। इसके अलावा शहर के विभिन्न गली, मुहल्लों में रावण का पुतला का दहन किया जाएगा। अलीगढ़ जिले में हरदुआगंज, अतरौली, पालीमुकीमपुर, छर्रा, दादों, गंगीरी, जलाली, अकराबाद, कौडियागंज, विजयगढ़, बेसवां, गोरई, इगलास, गौंडा, नगला जुझार, खैर, जट्टारी, टप्पल, पिसावा, चंडौस, सोमना-गभाना, बरौली, जवां, कासिमपुर, तालिबनगर आदि समेत कुल 167 स्थानों पर रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतलों का दहन एवं मेलों का आयोजन होगा।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...