Breaking News

राज्यसभा सांसद ने सीएचसी बिधूना का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली कमियों पर कहा जल्द होगा समाधान

मौके पर चिकित्सकों के नदारद होने, योजनाओं का लाभ ना मिलने व अन्य कमियों पर कार्रवाई की कही बात 

बिधूना/औरैया। भाजपा की राज्यसभा सदस्य एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने मंगलवार को दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें मौके पर चिकित्सकों के नदारद होने के अलावा काफी कमियों के साथ मरीजों से पैसे लिए जाने की शिकायत भी मिली। सांसद ने कहा कि जो शिकायतें मिलीं हैं उन पर हम लोग कार्रवाई करवायेंगे।

गृह मंत्रालय ने तसलीमा नसरीन का निवास परमिट बढ़ाया, बांग्लादेशी लेखिका ने शाह को दिया धन्यवाद

राज्यसभा सांसद ने सीएचसी बिधूना का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली कमियों पर कहा जल्द होगा समाधान

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना के निरीक्षण के बाद सांसद गीता शाक्य ने बताया कि आज हम लोग निरीक्षण भवन में शिविर लगाकर जनसमस्याएं सुन रहे थे। तभी मेरे पास अस्पताल से फोन आया और शिकायत मिली कि अस्पताल में मरीजों से पैसे लिए जाते हैं।

जिसके बाद हमने एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के साथ अस्पताल का औचक निरीक्षण जिस दौरान यहां पर कुछ कमियां मिलीं हैं। यही नहीं मौके पर कुछ चिकित्सक भी अनुपस्थित मिले हैं।

Please watch this video also

राज्यसभा सांसद ने सीएचसी बिधूना का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली कमियों पर कहा जल्द होगा समाधान

बताया कि अस्पताल में दवाई भी न मिलने की शिकायत है। हालांकि इसमें अधीक्षक ने आगे से सुधार होने की बात कही है। बताया कि मौके पर एक महिला ने रूपए लेने की बात कही है।

👉 धर्मेंद्र प्रधान बोले- प्राकृत सरीखी भाषाई धरोहरों के संवर्धन के लिए केंद्र कटिबद्ध

राज्यसभा सांसद ने सीएचसी बिधूना का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली कमियों पर कहा जल्द होगा समाधान

इसके अलावा एक भाई ने बताया मातृत्व लाभ के लिए उनसे पांच सौ की मांग की गयी थी। नहीं देने पर मेरी पत्नी को मातृत्व योजना का लाभ नहीं मिला है।

प्रियंका गांधी के रोड शो में दिखेगा IUML का झंडा? वायनाड की सियासत में चर्चा तेज

Please watch this video also

राज्यसभा सांसद ने सीएचसी बिधूना का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली कमियों पर कहा जल्द होगा समाधान

एक प्रश्न के जवाब में बताया कि जिस महिला की डिलीवरी होती है उसकी अस्पताल से 48 घंटे बाद छुट्टी होनी चाहिए, परन्तु रजिस्टर देखने पर पता चला कि जो महिलाएं शाम 4 बजे व 7 बजे डिलीवरी हेतु अस्पताल आयीं थीं। वह भी मौके पर नहीं थीं। बताया गया कि वह अपनी मर्जी से गयीं हैं, फिर भी उन्हें घर जाने के लिए इतनी जल्दी छोड़ा क्यों गया। यह अनियमितताएं भी मिलीं हैं। इन सभी पर हम लोग कार्रवाई करवायेंगे।

👉 सांसद राज्यसभा ने शिविर लगा सुनीं लोगों की समस्याएं, कोतवाल बिधूना की कार्यप्रणाली पर व्यक्त की नाराजगी

राज्यसभा सांसद ने सीएचसी बिधूना का किया औचक निरीक्षण, मौके पर मिली कमियों पर कहा जल्द होगा समाधान

इस मौके पर उनके साथ एसडीएम निखिल राजपूत, तहसीलदार अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख बिधूना प्रतिनिधि आदर्श सेंगर, ब्लाक प्रमुख अछल्दा शरद सिंह राना आदि जनप्रतिनिधि व पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

बीकेटी में आयोजित हुआ ईद मिलन समारोह

बीकेटी/लखनऊ। बख़्शी का तालाब (BKT) के रामलीला मैदान (Ramlila Ground) में पहला ईद मिलन समारोह ...