रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, दक्षिणपूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. दसवीं और आईटीआई पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 04 जनवरी 2020 से शुरु हो चुकी है. उम्मीदवार दक्षिणपूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 03 फरवरी 2020 है.
संस्था का नाम- दक्षिणपूर्व रेलवे
पद नाम- अप्रेंटिस
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार ने दसवीं के साथ संबंधित ट्रेड्स में आईटीआई डिप्लोमा किया हो. ट्रेड्स से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रेलवे का नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2020 को कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है.
आवेदन शुल्क- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अन्य किसी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन दसवीं और आईटीआई के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 04 जनवरी 2020
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 03 फरवरी 2020
मैरिट लिस्ट आने की तिथि- 13 फरवरी 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दक्षिणपूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://appr-recruit.co.in/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.