भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर का एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट सीधी भर्ती (Recruitment) व प्रशिक्षण योजना के माध्यम से अपनी घटक इकाइयों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. इसका भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक टेक्निकल ऑफिसर समेत ट्रेनी के पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी.
National Panchayati Raj Day : बिखर गई पंचायतें रूठ गए है पंच, भटक राह से है गए स्वशासन के मंच
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 24 अप्रैल 2023 से शुरू हो रही है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस आधिकारिक वेबसाइट http://barc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई 2023 तय की गई है.
इस भर्ती अभियान के तहत डायरेक्ट भर्ती के जरिए 212 टेक्निकल ऑफिसर और ट्रेनिंग स्कीम (स्टाइपेंडरी ट्रेनी) के तहत 4162 ट्रेनी के पदों को भरा जाएगा.
आवेदन शुल्क- इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए टेक्निकल ऑफिसर / सी के पदों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये, साइंटिफिक असिस्टेंट / बी के लिए 150 रुपये और टेक्नीशियन / बी के लिए 100 रुपये है.
वहीं, स्टाइपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी I के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 150 रुपये है और कैटेगरी II के लिए 100 रुपये देने होंगे.
वैकेंसी डिटेल
टेक्निकल ऑफिसर / सी: 181 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट / बी: 7 पद
टेक्नीशियन / बी: 24 पद
ट्रेनिंग स्कीम (स्टाइपेंडरी ट्रेनी)
कैटेगरी I: 1216 पद
कैटेगरी II: 2946 पद