Breaking News

लगातार 10वें महीने यात्री वाहनों की बिक्री घटी, सेल्स और प्रोडक्शन में लगातार गिरावट

देश में लगातार दसवें महीने सितम्बर में यात्री वाहनों की बिक्री में कमी दर्ज की गई है। सितम्बर 2019 महीने में पैसेंजर व्हीकल के प्रोडक्शन में 18.12 % की गिरावट है। सितम्बर में कुल 2,79,644 पैसेंजर वेहिकल का प्रोडक्शन हुआ जबकि सितम्बर 2018 में 3,41,539 पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन हुआ था। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कारों के सेल्स में 33.40 % की गिरावट दर्ज की गई है।

टू- व्हीलर का प्रोडक्शन जहाँ 17.98% में घटा है वहीं सेल्स में भी 22.09% की गिरावट आई है। अप्रैल से सितम्बर 2019 तक में गाड़ियों के प्रोडक्शन में 15.94% की गिरावट आई है। ऑटो कंपनियों ने कुल 1,770357 गाड़ियों का उत्पादन किया जबकि अप्रैल सितम्बर 2018 में कुल 2106019 गाड़ियों का उत्पादन हुआ था। अप्रैल से सितम्बर 2019 तक में गाड़ियों के सेल्स में 23.56 % की गिरावट आई है। जिसमे पैसेंजर कारों की सेल्स में 30.30 %, टू व्हीलर के सेल्स में 16.18% की कमी आयी है।

इस दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 22.24 प्रतिशत घटकर 15,14,196 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी माह में देश में 19,47,304 दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 22.33 प्रतिशत घटकर 9,37,486 मोटरसाइकिल रह गई, जबकि एक साल पहले इसी माह में 12,07,005 मोटरसाइकिलें बिकी थीं।

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 38.71 प्रतिशत घटकर 51,897 वाहन रही। कुल मिलाकर यदि सभी तरह के वाहनों की बात की जाए तो अगस्त 2019 में कुल वाहन बिक्री 23.55 प्रतिशत घटकर 18,21,490 वाहन रह गई, जबकि एक साल पहले इसी माह में कुल 23,82,436 वाहनों की बिक्री हुई थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...