LAC पर गलवान में हुए फेसऑफ के बाद भी शांति का राग अलाप रहा चीन भारत पर लगातार आरोप मढ़ रहा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने गलवान घाटी में हुए फेसऑफ पर प्रतिक्रिया दी है.
चीन की तरफ से कहा है कि अब हम और संघर्ष नहीं देखना चाहते. हम राजनयिक और सैन्य चैनल्स के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं, इसमें सही और गलत एकदम स्पष्ट है.
From the Chinese side, we do not wish to see more clashes: Zhao Lijian, Chinese Foreign Ministry Spokesperson on #GalwanValley clash pic.twitter.com/SEQWGUvg6W
— ANI (@ANI) June 17, 2020
चीन ने अपनी प्रतिक्रिया में भारत को समझाइश देने की कोशिश की है. चीन ने अपना पुराना रवैया दिखाते हुए कहा है कि ये घटना LAC के चीन के हिस्से में हुई है, फेसऑफ की घटना के लिए चीन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. हम भारत से अपने सीमावर्ती इलाकों में सैनिकों को सख्ती से अनुशासित करने, सीमा उल्लंघन और उकसावे वाली गतिविधियों को रोकने और चीन के साथ बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने के लिए कहते हैं.
We ask India to strictly discipline its frontline troops, stop infringing and provocative activity at once, work with China and come back to the right track of resolving the differences through dialogue & talk: Zhao Lijian, Chinese Foreign Ministry Spokesperson https://t.co/TaUqOvifiA pic.twitter.com/4ZXYCiqAH5
— ANI (@ANI) June 17, 2020
चीन ने गलवान पर अपना प्रभुत्व जताते हुए साफ कहा है कि गलवान घाटी क्षेत्र की संप्रभुता हमेशा चीन से संबंधित रही है. चीन ने भारतीय सैनिकों पर बॉर्डर प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप भी मढ़ा है. चीन ने कहा है कि भारतीय सैनिक सीमा से जुड़े मुद्दों, कमांडर लेवल बातचीत में प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते रहे हैं.