Breaking News

‘बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान’ हेतु प्रविष्टियों का पंजीकरण हुआ आरंभ

• सम्‍मान का उद्देश्‍य भारतीय भाषाओं में साहित्यिक सृजन को प्रतिष्‍ठा प्रदान करना

• सम्‍मान प्रविष्टियों का पंजीकरण 22 मार्च, 2023 से 7 अप्रैल, 2023 तक

भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अग्रणी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बैंक), ने भारतीय भाषाओं में साहित्‍यिक लेखन को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष सम्‍मान ‘बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्‍ट्रभाषा सम्‍मान’ की शुरुआत की है। ‘बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्‍ट्रभाषा सम्‍मान’ के अंतर्गत मूल रूप से भारतीय भाषाओं में लिखे गए उपन्‍यास की हिंदी में अनूदित श्रेष्‍ठ कृति को सम्‍मानित किया जाएगा। अब बैंक ने इस सम्‍मान के लिए प्रविष्टियों के आमंत्रण हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

स्वस्थ व्यक्ति के लिए सिर्फ फिजिकली फिट होना नहीं है ज़रूरी, मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ा तो बढ़ सकती है दिक्कतें

यह सम्मान भारतीय भाषाओं के बीच सामंजस्य को बढ़ाने और देश में साहित्यिक अनुवाद कार्य को प्रोत्‍साहित करने तथा आम लोगों के लिए हिंदी में श्रेष्ठ भारतीय साहित्य उपलब्ध कराने का लक्ष्‍य रखता है। ‘बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्‍ट्रभाषा सम्‍मान’ योजना के तहत संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल भारतीय भाषाओं में लिखे गए उपन्‍यास की हिंदी में अनूदित कृति सम्‍मान हेतु पात्र होगी।

सम्‍मान हेतु प्रविष्टियां हिंदी अनुवादकों के साथ-साथ प्रकाशकों से भी आमंत्रित की जा रही हैं। इस सम्‍मान के तहत प्रति वर्ष सम्‍मानित उपन्यास के मूल लेखक को ₹21.00 लाख तथा उस कृति के हिंदी अनुवादक को ₹15.00 लाख तथा अन्‍य पांच चयनित कृतियों के लिए प्रत्‍येक मूल लेखक को ₹3.00 लाख तथा उसके हिंदी अनुवादक को ₹2.00 लाख की सम्‍मान राशि दी जाएगी।

इच्‍छुक आवेदक सम्‍मान हेतु अपनी प्रविष्टि का पंजीकरण 22 मार्च, 2023 से 7 अप्रैल, 2023 तक कर सकते हैं। प्रविष्टि प्रस्‍तुति हेतु फॉर्म, नियम एवं शर्तें एवं अन्‍य प्रक्रिया संबंधी जानकारी बैंक की वेबसाइट के इस लिंक https://www.bankofbaroda.in/bank-of-baroda-rashtrabhasha-samman पर उपलब्‍ध है।

About Samar Saleel

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...