Breaking News

पटना-गोमतीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस का नियमित संचलन प्रारम्भ

लखनऊ। यात्री सुविधा के क्रम आज से गाड़ी संख्या 22345/22346 पटना-गोमतीनगर-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का नियमित संचलन प्रारम्भ हो गया है।

👉🏼पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने गोण्डा बहराइच रेल खण्ड का संरक्षा आडिट विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

पटना-गोमतीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस का नियमित संचलन प्रारम्भ

गाड़ी संख्या 22345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस (शुक्रवार को छोड़कर) सप्ताह में 6 दिन पटना रेलवे स्टेशन से 6:05 बजे प्रस्थान कर आरा से 6:42 बजे, बक्सर से 7:23 बजे, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 8:45 बजे, वाराणसी से 9:25 बजे तथा अयोध्या धाम से 12:20 बजे छूटकर 14.30 बजे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पहुंची।

पटना-गोमतीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस का नियमित संचलन प्रारम्भ

यह गाड़ी वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 22346 गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (शुक्रवार को छोड़कर) सप्ताह में 6 दिन गोमतीनगर से 15:20 बजे प्रस्थान अयोध्या धाम से 17:20 बजे, वाराणसी से 20:05 बजे, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 20:55 बजे, बक्सर से 21:56 बजे तथा आरा से 22:37 बजे छूटकर पटना 23:45 बजे पहुंचेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 कोचों का रेक लगाया गया है।

पटना-गोमतीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस का नियमित संचलन प्रारम्भ

इस ट्रेन के गोमतीनगर स्टेशन पर आगमन के पश्चात तथा पुनः प्रस्थान करने से पूर्व इस ट्रेन की साफ सफाई तथा पानी भरने का कार्य मात्र 14 मिनट में पूर्ण कर लिया गया। इस कार्य हेतु कुल 25 कर्मचारी एवं 3 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है । यात्रियों को उत्कृष्ट यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए लखनऊ मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे सदैव प्रयत्नशील है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ समूह के ग्रुप कमांडर ने 2 एमटी बीएन एएमसी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित सीएटीसी शिविर का दौरा किया

लखनऊ। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा (Brigadier Neeraj Punetha) ने 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर ...