Breaking News

बेड नहीं बढ़ाने पर डीएम ने सीएमएस को लगाई फटकार

औरैया। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा शुक्रवार को सौ शैय्या जिला चिकित्सालय ककोर में कोविड-19 फैसिलिटी का निरीक्षण कर भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज़ों एवं उनके परिजनों से वार्ता की गई। सभी को आक्सीजन एवं दवाएँ उपलब्ध हैं। सीएमएस तथा विशेषज्ञों की टीम द्वारा उनसे दिन में तीन बार विडियो कालिंग के माध्यम से वार्ता की जा रही है।

सीएमएस द्वारा सफाई कर्मी की कमी बताई गयी जिस पर डीएम ने सीएमओ को सफाई कर्मी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दवाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मांग भेज कर दवाओं की कमी पूरी की जाये।

वर्तमान में कोविड फैसिलिटी की क्षमता को बढ़ा कर 200 बेड करने के निर्देश पिछले निरीक्षण के दौरान सीएमएस को दिये गये थे पर अभी तक 200 बेड की फैसिलिटी नहीं बढ़ाई गई है इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आप कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं जल्द से जल्द 200 बेड पूरे कर दिए जायें वरना आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को झटका, मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ी

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री ...