Breaking News

Reliance Jio का 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन 4,000 रुपये में आ रहा है, जानिए फीचर्स

इस त्योहारी सीजन में रिलायंस जियो जल्द ही सस्ते 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। रिलायंस जियो के इस सस्ते 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत करीब 4,000 रुपये बताई जा रही है। रिलायंस जियो के इस सस्ते 4जी स्मार्टफोन का नाम Jio Orbic phone बताया जा रहा है।

Jio Orbic phone (RC545L) को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। गूगल प्ले लिस्टिंग से जियो के इस फोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है। लिस्टिंग के मुताबिक जियो के सस्ते 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का नाम Reliance Orbic (RC545L) होगा। यह फोन गूगल के साथ साझेदारी में लॉन्च होगा। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन QM215 प्रोसेसर मिलेगा जिसे एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है।

इस फोन को एंड्रॉयड गो के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में इस फोन में 1 जीबी से अधिक रैम की उम्मीद नहीं की जा सकती। इस फोन की डिस्प्ले HD+ रिजॉल्यूशन वाली होगी। इस फोन को एंड्रॉयड 10 या 11 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन की लॉन्चिंग भारत में दिसंबर 2020 तक हो सकती है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अच्छी फिल्में बच्चों को अच्छा इंसान बनाती हैं- अनूप जलोटा

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे सात-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव ...