Breaking News

रिलायंस का सालाना मुनाफा रिकॉर्ड ₹69,621 करोड़ हुआ, ₹10 प्रति शेयर का लाभांश देने का एलान

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा लगभग स्थिर रहते हुए 18,951 करोड़ रुपये रहा। वहीं, वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का सालाना मुनाफा रिकॉर्ड 69,621 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी की सालाना आय 2.6% बढ़कर 1,000,122 करोड़ रुपये हो गई है। इस दौरान कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 16.1% बढ़कर 1,78,677 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जियो प्लेफॉर्म्स का शुद्ध मुनाफा 20,000 करोड़ रुपये को पार कर गया। वहीं, रिलायंस रिटेल का शुद्ध लाभ भी 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। अपनी चौथी तिमाही के नतीजों के एलान के साथ कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने का भी एलान किया है।

About News Desk (P)

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...