Breaking News

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को राहत, 27 से 30 जनवरी तक दुबई में ये कार्यक्रम

200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को राहत मिली है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज को एक कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए दुबई जाने की अनुमति दे दी है। बता दें कि दो दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने दुबई जाने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी।

जैकलीन ने कहा था कि उन्हें पेप्सिको इंडिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए 27 से 30 जनवरी तक दुबई में रहने की अनुमति दी जाए। इसके लिए #जैकलीन की ओर से बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में एक आवेदन दायर किया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने बुधवार को ED को समय दिया और मामले की सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख तय की थी।

बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) मामले में ईडी की ओर से जैकलीन फर्नांडीज की जांच की जा रही है।

About News Room lko

Check Also

दिगांगना सूर्यवंशी ‘कृष्णा फ्रॉम बृंदावनम’ के लिए तैयार

मुंबई। एक बड़े मुहर्त कार्यक्रम में फिल्म ‘कृष्णा फ्रॉम बृंदावनम’ (Krishna from Brindavanam) की शुरुआत ...