Breaking News

शराब के नशे में मूर्ति की खंडित, पूजा-अर्चना के साथ पुन: कराई स्थापित, रिपोर्ट दर्ज

अलीगढ़: अलीगढ़ में कोतवाली छर्रा के गांव रूखाला में 11 अप्रैल की देर रात्रि को एक व्यक्ति ने शराब पीकर मंदिर मंदिर में लगी देवता की मूर्ति को खंडित कर किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रात: ही मूर्ति को पूजा अर्चना के स्थापित करा दिया। मामले में अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

गांव रूखाला निवासी हसनदेव ने बताया कि 11 अप्रैल की देर रात्रि लगभग दस बजे अर्जुन पुत्र विजयपाल शराब पीकर गांव के बाहर स्थित मंदिर के पास पहुंचा। जहां मंदिर के बाहर रखे तख्त को तोड़ दिया। उसने मंदिर के अन्दर घुसकर चीनी की मिट्टी से बनी भगवान शिव की मूर्ति को खंडित कर दिया और भाग गया।

जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच-पड़ताल की। 12 अप्रैल की प्रात: कोतवाली निरीक्षक ने भगवान शिव की मूर्ति को बाजार से खरीद कर पूजा-अर्चना के साथ स्थापित कराया। कोतवाली निरीक्षक बालेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 195 ए में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...