Breaking News

इन जगहों पर अक्सर बढ़ जाता हैं स्किन इंफेक्शन का डर, गर्मियों में रखें ख़ास ख्याल

पिछले एक दशक से फंगल इंफेक्शन काफी तेजी बढ़ रहा है और इस बीच संक्रमण दर भी बढ़ी है। फंगल इंफेक्शन प्रकार के आधार पर संक्रामक या गैर-संक्रामक  हो सकता है। दाद  एक कॉमन फंगल इंफेक्शन है जो ‘टिनिया’ कवक के कारण होता है और इसे अत्यधिक संक्रामक माना जाता है। यह संक्रमण आपकी खोपड़ी, बाहों और त्वचा के कुछ अलग-अलग हिस्सों में हो सकता है।

नाभि

आपकी नाभि में इंफेक्शन का काफी खतरा होता है, लेकिन अक्सर लोग इसकी साफ सफाई पर बहुत ध्यान नहीं देते. इसके कारण इन्फेक्शन का रिस्क काफी बढ़ जाता है. इसलिए नहाते समय नाभि को अच्छी तरह से साफ करें और तौलिए से पोंछें.

कानों का पिछला हिस्सा

नहाते समय अक्सर हम शरीर तो पोंछ लेते हैं, लेकिन कानों का पिछला हिस्सा नहीं पोंछते. इस समस्या से छुटकारे के लिए आप रोजाना नहाने के बाद एक साफ तौलिए से कान के पीछे के हिस्से की सफाई करें.

पैर

आपके पैरों में भी स्किन संक्रमण का खतरा काफी होता है. खासतौर पर जो लोग देर तक जूते पहने रहते हैं, उनके पैर में पसीने से बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं. इसलिए रोजाना अपने पैरों की सफाई ठीक से करें. पैरों को नमक के गुनगुने पानी से धोएं.

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...