नई दिल्ली। अब जल्द ही आप रोडवेज बसों में बिना कैश के भी सफर कर सकते हैं। कैश नहीं देने पर आपको कंडक्टर के पास रखी एक मशीन में बस अंगूठा लगाना होगा। अंगूठा लगाने के बाद कंडक्टर आपको टिकट दे देगा जिसके बाद आप आराम से सफर करिए।
दरअसल, यूपी परिवहन निगम प्रबंधन इन दिनों में बसों में जल्द ही कैशलेस सफर की सुविधा देने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए कंडक्टर को दी जाने वाली कैशलेस टिकटिंग मशीनों का ट्रायल भी शुरू हो गया है।
आधार से लिंक होगी मशीन परिवहन निगम इसके लिए एक कैशलेस टिकटिंग मशीन का ट्रायल कर रही है। यह मशीन कंडक्टर के पास होगी। मिली जानकारी के मुताबिक यह मशीन आधार डाटाबेस से लिंक होगी। कैश नहीं होने पर यात्री इस मशीन में जैसे ही अंगूठा लगाएगा आधार के जरिए उसकी पहचान तुरंत सामने आ जाएगी। यहां यह जरूरी है कि उस यात्री का आधार उसके बैंक खाते से लिंक हो।
Tags Cashless Ticketing Machine Cashless Travel Machine Transport Corporation New delhi Non-Cash Roadways Buses
Check Also
‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...