Breaking News

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में रिजर्वेशन शुरू, यात्री जान ले ट्रेन का शेड्यूल और किराया

 रेल यात्रियों को पटना और रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार खत्म हो गया है। 28 जून से इसका नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके पहले 27 जून को रांची से ट्रेन का उद्घाटन होगा। रेलवे ने ट्रेन के शेड्यूल को मंजूरी दे दी है। गाड़ी में सफर के लिए रिजर्वेशन भी शुरू हो गया है। दो बार पटना रांची के बीच सफल ट्रायल के बाद बंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को कंफर्म किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

आठ कोच वाले बंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रिजर्वेशन का काम शनिवार से शुरू हो गया। ट्रेन में यात्री 28 जून के बाद के लिए रिजर्वेशन करा सकते हैं। एसी चेयर कार में 423 और एक्जेक्युटिव कार में 40 सीटें हैं। पटना से रांची के लिए एसी चेयर कार का किराया 1025 और एग्जेक्युटिव चेयर कार का 1930 रुपये होगा।

27 जून को रांची से पटना बंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 10:30 बजे खुलेगी। गाड़ी का नंबर 02439 होगा। यह ट्रेन 10:50 बजे मेसरा, 11:45 बजे बरकाकाना, 12:20 बजे चरही, 12:45 बजे हजारीबाग टाउन, 13:20 बजे बरही, 14:08 बजे कोडरमा, 14:50 बजे पहाड़पुर, 15:40 बजे गया, 16:23 बजे जहानाबाद रुकते हुए 17:25 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

रांची से पटना के लिए क्रमशः दो श्रेणियों का 1175 रुपए और 2110 रुपए किराया है। इसमें यात्रियों के लिए पटना से रांची जाने के दौरान नाश्ता और रांची से पटना आने के दौरान खाने की व्यवस्था भी रहेगी ।

पटना से रांची के लिए नाश्ते के लिए एसी चेयर कार के लिए 157 और एक्सक्यूटिव दर्जे के लिए 190 रुपए कीमत है। वहीं रांची से पटना लौटने के दौरान खाना के रेट दोनों दर्जों के लिए क्रमशः 308 और 369 रुपए हैं। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि 8 कोच वाले जिस ट्रेन का किया गया है वही ट्रेन चलेगी सप्ताह में 6 दिन इसे चलाया जाएगा मंगलवार को ट्रेन नहीं चलाई जाएगी।

About News Room lko

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...