Breaking News

कैबिनेट मंत्री ने किया फखरपुर थाने का निरीक्षण

बहराइच. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने फखरपुर थाने का निरक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर नाराज मंत्री ने थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाई।

फखरपुर थाने का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री में आरक्षी भवन से लेकर कैंटीन तक तथा थाने में मौजूद सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने तल्ख शब्दों में थानाध्यक्ष को नसीहत देते हुए कहा कोई भी काम पेंडिंग नही छोड़ना,साथ ही यहां आने वाले सभी पीड़ितों का सम्मान होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने पूछतांछ कक्ष का ताला खोलवाने के बाद वहां सफाई करवाने के निर्देश दिए।

मंत्री का किया भव्य स्वागत

फखरपुर स्थित भिलोर मोड़ चौराहे पर युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष श्याम जी त्रिपाठी के नेत्रत्व में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। प्रभारी मंत्री के बहराइच जनपद में प्रथम आगमन पर मंत्री के सुपुत्र गौरव वर्मा की अगुवाई में फखरपुर में जोरदार स्वागत हुआ।

अधिकांश अधिकारी चापलूस और घूसखोर

इस अवसर पर बोलते हुए भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि यदि इसी तरह से मंत्री लोग समय समय पर अचौक निरीक्षण करते रहेंगे तो जल्द सुधार होगा।फखरपुर के थाने जैसी स्थिति कमोवेश सभी कार्यालयों की यही स्थिति है। अधिकांश अधिकारी चापलूस व घूसखोर हो गये है जिन्हें सुधारना अत्यंत आवश्यक है।

इस दौरान फखरपुर भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्याम जी त्रिपाठी, प्रदीप पाण्डेय, सौरभ अवस्थी, प्रेम सोनी, अमित चौरसिया, मोहित पोरवाल, राजन तिवारी, धर्मेन्द्र शुक्ला, मुकेश पाठक, रोहित अवस्थी, रामानन्द मिश्र, बुधराम केवट, चन्द्रिका मिश्रा उमाशंकर शुक्ला, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, मंगल राठौर, पप्पू गुप्ता, सतीश मिश्र, अजय गुप्ता, राजकुमार पाण्डेय, उत्तम मिश्र, लकी गुप्ता, चन्द्रकेश यादव, विनोद सैनी आदि समेत युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता मैजूद रहे।

रिपोर्ट: फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने क्यों कुचला खुद के नारों को!

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रायबरेली से लड़ने के सवाल ने आखिरकार कई सवालों को ...