Breaking News

कारसेवकों ने गंगा तट के किनारे की साफ सफाई

डलमऊ/रायबरेली। डलमऊ गंगा के तट को स्वच्छ सुंदर रखने के लिए तीर्थ गंगा कार सेवकों के द्वारा रविवार को प्रातः काल में गंगा तट के किनारे गंगा पार्क, रानी शिवाला घाट, पर स्वच्छता अभियान चलाकर फैली गंदगी को एकत्रित कर साफ सफाई की गयी व गंदगी को एकत्र कर निस्तारित किया गया। गंगा स्वच्छता अभियान में नव युवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

गंगा कारसेवक के सदस्य जतन पाठक ने बताया कि गंगा तट के किनारे फैली हुई गंदगी को हर रविवार तीर्थ गंगा कार सेवकों के साथ मिलकर फैली हुई गंदगी को एकत्र कर निस्तारित किया जाता है।

जिससे गंगा तट स्वच्छ व साफ सुथरे दिखे। इस मौके पर गंगा कार सेवक के सदस्य अमर तिवारी, जतन पाठक, उमंग, लाल जी सैनी, प्रीतम, अभय द्विवेदी, अमित, रिशु, विकास मिश्रा सहित बड़ी संख्या में तीर्थ गंगा कार सेवक मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...