Breaking News

पूर्वाेत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार लखनऊ में हुई समीक्षात्मक बैठक

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार लखनऊ में हुई समीक्षा बैठक के दौरान यात्री सुविधाओं सहित रेल कर्मचारी कल्याण आदि विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

पूर्वाेत्तर रेलवे मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार लखनऊ में हुई समीक्षात्मक बैठक

पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र की उपस्थिति में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा), मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) एवं शाखाधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

समीक्षा बैठक के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने पावर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से लखनऊ मण्डल की आधार संरचना, यात्री सुविधाओं, यात्री आय एवं माल भाड़ा आय, स्कै्रप डिस्पोजल की स्थिति, रेलवे आवास, चिकित्सा सुविधा एवं कर्मचारी कल्याण तथा मण्डल में हो रहे निमार्णाधीन विकास परियोजनाओं से अवगत कराया।
समीक्षा के दौरान महाप्रबन्धक ने क्रैक मालगाड़ियों के संचलन एवं गुड्स शेडों पर खाद्यान्नों एवं अन्य उत्पादों के लदान में वृद्धि किये जाने तथा गुड्स शेडों में व्यापारियों के लिए सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया।

उन्होने संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेल पथों का अनुरक्षण, चलस्टॉक, सिगनल और विद्युत से जुडे कार्य शीर्ष वरीयता पर किए जाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने रेल खण्डों एवं स्टेशन यार्ड के रेलपथों पर परिचालन गति बढ़ाने के साथ-साथ रेलगाड़ियों के समयपालनबद्धता को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए। श्री मिश्र ने मण्डल में सीतापुर-बुढ़वल दोहरीकरण एवं बुढ़वल-गोण्डा-तीसरी लाइन परियोजनाओं के कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा किये जाने तथा नई परियोजना में तेजी लाने हेतु सर्वाेच्च प्राथमिकता पर कार्य क्रियान्वित करने पर जोर दिया। अन्त में महाप्रबन्धक ने एनई रेलवे मजदूर यूनियन के मण्डल मंत्री व यूनियन पदाधिकारियों से भेंट की।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ओएण्डएफ, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/समाडि, वरिष्ठ मण्डल विद्दयुत इंजीनियर (ऑपरेशन), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/आपरेशन, वरिष्ठ इडीपीएम एवं अन्य अधिकारी व निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

सीएम योगी ने कहा, संविधान का गला घोंटने का रहा है कांग्रेस का इतिहास- आरक्षण में सेंधमारी नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान का गला घोंटकर, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के ...