अभिनेत्री ऋचा चड्ढा एक विवादित ट्वीट करने के बाद बुरी तरह फंस गई हैं. इस एक्ट्रेस पर भारतीय #सेना (Army) के अपमान का आरोप लगा है. उन्होंने अपने ट्वीट में सेना की उत्तरी कमान के कमांडर के बयान का जिक्र करते हुए उसे चीन (China) की सीमा से सटे गलवान (Galwan) में सामने आ चुके एक पुराने घटनाक्रम से जोड़ा था.
ऋचा चड्ढा ने जो ट्वीट किया है उसे बीजेपी ने एक पब्लिसिटी स्टंट और सेना का अपमान बताया है. आपको बताते चलें कि सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है. इसी बयान को कोट करते हुए #ऋचा_चड्ढा ने लिखा, ‘गलवान (Galwan) हाय कह रहा है.’
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह #सिरसा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अपमानजनक ट्वीट. कांग्रेस और #राहुल गांधी की उपासक हैं इसलिए उनकी इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है. इसलिए मैंसे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं.’