Breaking News

कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा, 408 नए केस, 5 की मौत

देश में आज कोरोना के 408 से कम नए केस सामने आए हैं। हालांकि बुधवार के आज मुकाबले ये ज्यादा हैं। इस दौरान 5 लोगों की जानें भी गई हैं। बीते 24 घंटों में देश #कोरोना के 360 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 5 लोगों की जानें गई है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 360 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 5 लोगों की मौतें हुई थी। इन पांच मरीजों में वे चार लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 48 की तेजी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 408 नए केस सामने आए हैं जबकि 5 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 553 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के #एक्टिव_केस की संख्या घटकर 5 हजार 881 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 145 की कमी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 70 हजार 483 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 34 हजार 1 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 601 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

अभी कुल एक्टिव केस- 5 हजार 881
अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 46 लाख 70 हजार 483
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 34 हजार 1
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 601

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब #रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.01 प्रतिशत शामिल है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है

मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.88 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

About News Room lko

Check Also

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

नई दिल्ली: चीन ने सियाचिन के नजदीक अवैध रूप से अधिग्रहित कश्मीर में सड़क का ...