लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी (National President Jayant Chaudhary) के निर्देशानुसार पार्टी का सदस्यता अभियान (membership campaign) अम्बेडकर जयन्ती (Ambedkar Jayanti) 14 अप्रैल से आरम्भ हुआ था। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय (State President Ramashish Rai) सदस्यता अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से 23 एवं 24 अप्रैल को जनपद सोनभद्र का दौरा (visit Sonbhadra) करेंगे।
तत्पश्चात 24 अप्रैल को वाराणसी (Varanasi) में भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलायेंगे। रालोद के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने बताया कि पार्टी द्वारा 14 अप्रैल से 18 अक्टूबर 2025 तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान आम लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे जानकारी दी जाएगी।