लखनऊ। उप्र परिवहन निगम मुख्यालय सभागार में आज प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में 10 क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रयागराज, लखनऊ, इटावा, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी एवं आजमगढ़ क्षेत्र के आरएम व एसएम शामिल हुए।
प्रमुख सचिव ने अकबरपुर, अमेठी, फजलगंज, विकास नगर, दोहरीघाट, चारबाग एवं फर्रूखाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को खराब प्रतिफलों पर चेतावनी दी। साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या, कानपुर आजमगढ़, वाराणसी एवं लखनऊ क्षेत्र को खराब प्रतिफलो के लिए सचेत किया गया। उन्होंने आईजीआरएस प्रकरणों का निस्तारण, दुर्घटनाओ की समीक्षा एवं हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा नियमित करने के निर्देश दिए।
👉ट्रांजिट टिकटिंग एवं फेयर कलेक्शन विषय पर सिंगापुर में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्न्फ्रेंस
प्रमुख सचिव ने चालक-परिचालक विश्राम कक्ष में समुचित व्यवस्था कराने एवं मार्गवार लोड फैक्टर एवं स्थगन की समीक्षा नियमित करने तथा बार-बार दुर्घटना करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
चालको एवं परिचालकों का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। बैठक में प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग, मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्रशासन) राम सिंह वर्मा एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।